राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रॉले जब्त, पुलिस-प्रशासन और वन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई - भरतपुर समाचार

भरतपुर में पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की ओर से सैंड स्टोन माफिया के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. टीम ने अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रॉले जब्त किए. रविवार रात शुरू हई कार्रवाई सोमवार सुबह 11 बजे तक चली.

27 trolleys filled with illegal sand stone seized
अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रॉले जब्त

By

Published : Sep 7, 2020, 6:11 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के रुदावल और बंध बारेठा खनन क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ रविवार देर रात प्रशासन, पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. देर रात शुरू हुई कार्रवाई सोमवार दोपहर तक जारी रही जिसमें अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गईं. कार्रवाई के दौरान सोमवार दोपहर को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर बंध बारेठा पहुंचे और कार्रवाई की जानकारी ली.

अवैध सैंड स्टोन से भरे 27 ट्रॉले जब्त

डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से बंध बारेठा क्षेत्र के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद रविवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कपूर के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग की टीमें गठित की गईं. टीमों ने रविवार शाम से ही क्षेत्र की रेकी शुरू कर दी और आधी रात से खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जो सोमवार सुबह करीब 11 बजे तक जारी रही.

यह भी पढ़ें:अलवर में पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो चोर पकड़े

जानकारी के अनुसार बयाना के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में निकलने वाले विश्व प्रसिद्ध सैंड स्टोन की 45 खदानों का खनिज विभाग की ओर से आवंटन किया गया है. लेकिन ये खदानें करीब 4 साल से प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनवायरमेंट क्लीयरेंस (ईसी) नहीं मिलने के कारण बंद हैं. कहने को खदानें कागजों में बंद हैं लेकिन हकीकत में यहां धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है.

जिले के क्षेत्र में भी अवैध खनन
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के रूपवास पहाड़ी और कामा क्षेत्रों में भी खान विभाग की सैंड स्टोन का धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है. इन क्षेत्रों के गादानेर, नागल, छपरा, विजासना, धोलेट व डाठेट आदि क्षेत्रों में अवैध खनन जारी है.

जिले के बयाना के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध लाल पत्थर सैंड स्टोन की खदानें हैं, लेकिन इन खदानों में लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन खदानों से हर रात को 100 से अधिक ट्रॉले सैंड स्टोन से भर कर बाहर सप्लाई किए जाते हैं. ऐसा नहीं कि इसके बारे में पुलिस प्रशासन या फिर खनन विभाग को जानकारी नहीं थी. विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही अब तक यह खेल जारी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details