राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मंगलवार को 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 हजार 207 पहुंचा आंकड़ा - Rajasthan News

भरतपुर जिले में मंगलवार को 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 207 हो गया है.  वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 234 है.

Covid-19 in Bharatpur, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज

By

Published : Jul 22, 2020, 3:01 AM IST

भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार शाम को जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2207 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में मृतकों की संख्या 48 है.

पढ़ें:राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 4 नदबई से, 2 कुम्हेर से और एक सेवर से है. वहीं, 19 कोरोना संक्रमित मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में मिले हैं. भरतपुर शहर के लालबाग, मथुरा गेट, अटल बंद थाना, अनाहा गेट, रनजीत नगर, पैराडाइज कॉलोनी, सहयोग नगर, कृष्णा नगर, बसंत विहार और खेड़ापति मोहल्ला क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही जिला कलेक्टर कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित हुआ है.

पढ़ें:सीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट

वहीं, चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 33735 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 2207 अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल भरतपुर जिले में 234 एक्टिव केस हैं और 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. भरतपुर के कोविड केयर सेंटर पर 57 और आरबीएम जिला अस्पताल में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक जिले में 1925 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 983 कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 983 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 9 मरीजों का मौत मंगलवार को हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,373 पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 577 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,70,376 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 22,744 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21938 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,052 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details