डीग (भरतपुर). डीग पंचायतीराज चुनावों में 37 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव चल रहे हैं. वहीं करीबन 12:30 बजे तक 25 परसेंट मतदान हो चुका है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाब्ता लगा रखा है.
डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों में प्रथम चरण में 2 लाख 48 हजार 288 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 1 लाख 32 हजार 931 पुरूष मतदाता और 1 लाख 15 हजार 356 महिला मतदाता हैं. साथ ही 1 अन्य श्रेणी का मतदाता भी शामिल हैं. पंचायत समिति डीग में 1 लाख 29 हजार 642 मतदाता हैं. जिनमें 69 हजार 678 पुरूष मतदाता और 59 हजार 964 महिला मतदाता हैं.
प्रथम चरण के दौरान पंचायत समिति डीग की 37 ग्राम पंचायतों के 115 मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा. इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा. प्रशासन ने संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाब्ता लगा रखा है.