राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर के 33 में से 24 पद रिक्त, कैसे मिलेगा बालिका शिक्षा को बढ़ावा - Courses in SGV Govt Polytechnic college

भरतपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 6 पाठ्यक्रम संचालित हैं. कॉलेज में प्रोफेसर के 33 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 9 ही प्रोफेसर कार्यरत हैं. शेष 24 पद अभी तक रिक्त हैं.

24 posts of vacant in SGV Govt Polytechnic College
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर के 33 में से 24 पद रिक्त, कैसे मिलेगा बालिका शिक्षा को बढ़ावा

By

Published : Jul 12, 2023, 5:24 PM IST

भरतपुर.बालिकाओं के संरक्षण और सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है. लेकिन भरतपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. कहने को कॉलेज में 6 अलग-अलग पाठ्यक्रम संचालित हैं, लेकिन हकीकत में इनमें से कई पाठ्यक्रम और शाखा तो ऐसी हैं जिनमें पढ़ाने के लिए एक भी प्रोफेसर उपलब्ध नहीं है. यहां प्रोफेसर के कुल 33 पद स्वीकृत हैं, लेकिन सिर्फ 9 प्रोफेसर ही कार्यरत हैं और 24 पद रिक्त हैं. ऐसे में भला बेटियों का सशक्तिकरण कैसे संभव है.

सभी 6 पाठ्यक्रम में महज 33 छात्राएं: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुल 6 विभाग में 6 पाठ्यक्रम संचालित हैं. इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, साइबर सिक्योरिटी एंड फोरेंसिक साइंस, कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग पाठ्यक्रम शामिल है. लेकिन इनमें पढ़ने वाली छात्रों की संख्या बहुत ही कम है. सभी 6 पाठ्यक्रम में महज 33 छात्राएं अध्ययनरत हैं.

पढ़ें:Shudh Ke Liye Yudh: प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के 75% पद रिक्त, कैसे लगेगी मिलावटखोरों पर लगाम

कागजों में पाठ्यक्रमः कॉलेज में 6 पाठ्यक्रम में से दो पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो सिर्फ कागजों में संचालित हो रहे हैं. इनमें ना तो पढ़ने वाले स्टूडेंट हैं और ना ही पढ़ाने के लिए शिक्षक ही उपलब्ध हैं. असल में 2 साल पहले कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी एंड फोरेंसिक साइंस ब्रांच और पाठ्यक्रम तो शुरू कर दिया गया, लेकिन इसमें अभी तक पद ही सृजित नहीं किए गए. यही वजह है कि बीते दो साल से इस पाठ्यक्रम में एक भी छात्रा ने प्रवेश नहीं लिया है. इसी तरह टेक्सटाइल डिजाइनिंग पाठ्यक्रम काफी लंबे समय से संचालित है, लेकिन इसमें भी एक भी छात्रा ने प्रवेश नहीं लिया है.

पढ़ें:कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा वन विभाग, पांच हजार पद हैं रिक्त...प्रभावित हो रहा कामकाज

ये हालात हैं पाठ्यक्रम केः कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 11 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. टैक्सटाइल डिजाइनिंग और साइबर सिक्योरिटी एंड फोरेंसिक साइंस में एक भी विद्यार्थी पंजीकृत नहीं है. इंजीनियरिंग में 5, कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में 6, फैशन डिजाइनिंग में 11 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. इस तरह कुल मिलाकर सभी पाठ्यक्रमों में कुल 33 छात्राएं हैं.

पढ़ें:Bharatpur Police: जिला पुलिस में 378 पद रिक्त, 58 वाहनों का टोटा...कैसे हो क्राइम कंट्रोल

33 में से 24 पद रिक्तःइलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और टैक्सटाइल डिजाइनिंग में विभागाध्यक्ष के तीनों पद रिक्त हैं. सीनियर लेक्चरर का एक पद स्वीकृत है. हालांकि यह पद भी रिक्त है. सिविल में दो में से एक पद रिक्त है, जबकि मैकेनिकल में एक पद स्वीकृत है जो भरा हुआ है. इलेक्ट्रिकल में 3 में से 2 पद रिक्त हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स में एक पद स्वीकृत, जो कि भरा हुआ है. कम्प्यूटर साइंस में 5 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 2 पद रिक्त हैं. टेक्सटाइल डिजाइनिंग में 6 में से 6 पद रिक्त हैं. कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में 7 में से 4 पद रिक्त हैं, जबकि नॉन टेक्निकल में 4 में से 3 पद रिक्त हैं.

कॉलेज प्राचार्य अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में स्वीकृत में से अधिकतर पद रिक्त हैं. 33 में से 24 पद रिक्त हैं. कुछ पाठ्यक्रम में एक भी प्रोफेसर नहीं है. इसीलिए छात्राएं भी कम प्रवेश लेती हैं. पढ़ाई और कॉलेज के अन्य जरूरी कार्यों के लिए विद्या संबलन योजना के तहत कुछ कर्मचारी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details