भरतपुर.पुलिस ने सुदर्शन चक्र अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए संभाग से 2173 अपराधियों को दबोचा है. पुलिस ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें सबसे अधिक 592 अपराधी धौलपुर से गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और नकदी भी बरामद की है.
भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चारों जिलों में 1500 पुलिसकर्मियों की 300 से अधिक टीमों ने एक साथ 1186 स्थानों पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान चारों जिलों में कुल 2173 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें धौलपुर में 592, भरतपुर में 585, सवाई माधोपुर में 556 और करौली में 440 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें. Alwar Police Action: 800 पुलिसकर्मियों ने 84 जगहों पर दी दबिश, 682 को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि चारों जिलों में की गई बड़ी कार्रवाई के दौरान 69 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी, 1367 शांतिभंग व आदतन अपराधी, अवैध हथियार रखने के मामले में 17 अपराधी, अवैध शराब का धंधा करने वाले 67 अपराधी और अवैध खनन के मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाश और अपराधियों के कब्जे से एक बंदूक, 6 अवैध देसी कट्टे, 6 कारतूस, 6 धारदार हथियार बरामद किए हैं. साथ ही अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों से 3800 से अधिक शराब के पव्वे, 40 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई है.
इसके अलावा अवैध खनन कर्ताओं से 8 टन बजरी, 8 टन पत्थर, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए. जुआ सट्टा खेलने वाले 148 अपराधियों को गिरफ्तार कर 1.20 लाख रुपए बरामद किए हैं. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि संभाग में आगे भी सुदर्शन चक्र अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई जारी रहेगी. पहले भी अभियान के तहत संभाग में सैकड़ों अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.