राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PPE किट पहनकर शोरुम में घुसे चोर, चुराए 50 मोबाइल, घटना CCTV में कैद - मोबाइल चोरी भरतपुर समाचार

भरतपुर जिले के नगर कस्बे में स्थित एक मोबाइल शोरूम में चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है, जिसमें 2 चोर पीपीई किट पहनकर अंदर घुसे और करीब 50 मोबाइल चोरी कर ले गए. चोरी किए गए मोबाइल की किमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी. वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने पीपीई किट के साथ-साथ हाथ में गलव्स भी पहने थे.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, भरतपुर चोरी समाचार, Bharatpur theft news
भरतपुर जिले के कस्बे में 2 चोर ने एक मोबाइल शोरुम पर बोला धावा, उसमें रखे करीब 50 मोबाइल ले उड़े

By

Published : Dec 7, 2020, 12:33 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर कस्बे में आधी रात को अज्ञात चोर ने एक मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल चोरी कर ले गए. चोरी करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आया है. चोरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहने नजर आ रहा है.

जानकारी के अनुसार नगर कस्बे के मुख्य बाजार के जलेबी चौक स्थित मनीष टेलीकॉम के मोबाइल शोरूम में रविवार अलसुबह दो चोर ने ताला तोड़कर अंदर घुस गए. और शोरूम में घुसे कर चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट पहन रखी थी. शोरूम से अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल चोरी कर ले गए. जब चोरी की जानकारी दुकान मालिक को रविवार सुबह हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तब चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

पढ़े.दिल्ली : इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार

बता ते कि चोरों ने दुकान में घुसने से पहले शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा तोडऩे की कोशिश की. जब सीसीटीवी कैमरा नहीं टूटा तो उसे दूसरी दिशा में मोड़ दिया. लेकिन दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कैद हुआ व्यक्ति ने चेहरे को ढक रखा था. साथ ही शरीर पर पीपीई किट और हाथ में गलव्स पहने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details