भरतपुर. जिले के नगर कस्बे में आधी रात को अज्ञात चोर ने एक मोबाइल शोरूम का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल चोरी कर ले गए. चोरी करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आया है. चोरी करने वाला व्यक्ति पीपीई किट पहने नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार नगर कस्बे के मुख्य बाजार के जलेबी चौक स्थित मनीष टेलीकॉम के मोबाइल शोरूम में रविवार अलसुबह दो चोर ने ताला तोड़कर अंदर घुस गए. और शोरूम में घुसे कर चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट पहन रखी थी. शोरूम से अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल चोरी कर ले गए. जब चोरी की जानकारी दुकान मालिक को रविवार सुबह हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तब चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.