राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Bharatpur: शॉर्ट सर्किट ने स्वाहा किए 18 घर, 36 गैतवाड़े, तेज हवा से फैली आग ने मचाई तबाही - Fire in 18 houses in Bharatpur

भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के एक मकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग (Fire in Bharatpur) गई. तेज हवाओं के चलते आग पूरे गांव में फैल गई. बता दें कि आग ने गांव के 18 घरों और 36 गैतवाड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. इस घटना में पीड़ितों का सारा सामान जल कर राख हो गया.

Fire in Bharatpur
शॉर्ट सर्किट ने स्वाहा किए 18 घर

By

Published : May 22, 2022, 8:37 AM IST

भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव बंशी में शनिवार शाम बिजली के शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. आग की वजह से घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया. तेज हवा ने एक घर की आग को पूरे गांव में फैला दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने गांव के 18 घरों और 36 गैतवाड़ों को अपनी चपेट में लिया. आग लगने की सूचना पर भरतपुर, नदबई और रूपवास से चार दमकलें मौके पर पहुंचीं. करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

शार्ट सर्किट से लगी थी आग: एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि गांव बंशी निवासी पप्पू चैबदार के मकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी थी, आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया. देखते ही देखते आग ने अन्य मकानों और गैतवाड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही गांव में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता ना मिलने पर रूपवास, नदबई और भरतपुर से चार दमकलों को सूचना दी गई. करीब चार घंटों के बाद दमकलों की मदद से आग काबू (Fire in 18 houses in Bharatpur) पाया गया.

पढ़ें.बूंदी: केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में लगी आग, हुआ नुकसान

पक्के मकान भी चपेट में:ग्रामीणों ने बताया कि आग ने इतना विकराल रूप धारण (fire engulfed houses in Bharatpur Village) कर लिया कि छप्परपोश मकान और गौतवाड़े के साथ ही 6-7 पक्के मकानों में भी भीषण आग लग गई. आग लगने से घरेलू सामान, बिजली, ईंधन, सहित उपकरण जल गए. आग में एक भैंस और पड़िया गंभीर रूप से झुलस गईं. वहीं कई परिवार बेघर हो गए.

आर्थिक सहायता दिलाने के दिए गए निर्देश:घटना की सूचना पाकर विधायक जोगिंदर अवाना, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. विधायक अवाना ने एसडीएम राजीव शर्मा को मौके पर रिपोर्ट बनाकर पीड़ितो को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए. एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि अग्निकांड में गांव के हुकमसिंह, रघुवीर, नंदकिशोर, चंदन, लालाराम, अनारदेई, ओमप्रकाश सहित कई लोगों के घर और गौतावड़े (fire in houses in Bharatpur ) जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details