कामां (भरतपुर).कामां नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस की गीता खंडेलवाल को अध्यक्ष निर्वाचित कराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेसी खेमे के सभी पार्षदों को सोमवार को विधायक जाहिदा खान की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीचन्द गौड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जलीस खान की ओर से सदस्यता ग्रहण कराई गई.
उल्लेखनीय है कि कामां नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर 3 पार्षद जीत कर आए थे. इन तीन पार्षदों को मिलाकर पालिका अध्यक्ष सहित कुल 20 पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल के पक्ष में मतदान किया था. 3 कांग्रेसी पार्षदों के अलावा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 3 पार्षदों धीरज अवस्थी, उदयभान यादव, मीरा देवी सहित 16 निर्दलीय पार्षदों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई. पार्षदों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामाां नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बन चुका है. विकास में कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है. सभी पार्षद मिलजुल कर कामां कस्बे का चौमुखी विकास की रूपरेखा तय करें.