भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी प्रबंधन के भरतपुर मॉडल का अध्ययन करने के लिए शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग का 15 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधि मंडल भरतपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में 6 देशों के 15 सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत की गई व्यवस्था के बारे में बताया गया. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चैक पोस्ट गठन व प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए निगरानी तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही नवाचारों के बारे में भी प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.
रारह ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में जिला प्रशासन के प्रशिक्षकों द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर प्रशिक्षण व मतगणना तक के दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिबंधात्मक सामग्री की रोकथाम के बारे में बताया गया. एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी के द्वारा सघन निरीक्षण, सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने मतदाता सूची के त्रुटिरहित तैयार करने, आम मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटाने, संशोधन कराने के बारे में प्रजेन्टेशन के द्वारा बताया गया.
इसे भी पढ़ें -माल्टा से दौसा लौटी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली मीणा, साझा किया विलायती अनुभव, सियासत में आने को लेकर कही ये बड़ी बात