कामां (भरतपुर).कामां के एक गांव में शनिवार शाम खेतों पर लकड़ी लेने गई मासूम से दुष्कर्म की वारदात हुई. पुलिस ने दुषकर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. वहीं, प्रकरण में फरार दूसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी के साथ दूसरे गांव के दो युवकों ने सामूहिक दष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग बालिका का राजकीय अस्पताल में मेडिकल कराया, साथ ही पीड़िता सहित परिवार जनों के बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.