भरतपुर. जयपुर की स्पेशल टीम और नदबई थाना पुलिस टीम ने गांव बैलारा में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने गांव में बंद पड़ी आटा मिल से 13 क्विंटल 12 किलो अवैध गांजा जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. वहीं, आरोपी अवैध गांजा मथुरा से खरीद कर लाते थे.
नदबई थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार और पुलिस आयुक्तालय जयपुर की स्पेशल टीम ने अंगाई थाना बलदेव मथुरा निवासी, राम अवतार सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह और बिहार चौक संतरा थाना लखनपुर निवासी भूपेंद्र कुमार पुत्र यादराम जाट को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि टीम ने भरतपुर के बैलारा गांव में बंद पड़ी एक आटा मिल पर छापा मारा है.
यह भी पढ़ें.बेरहमीः युवक को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल
टीम को आटा मिल में मगोर्रा निवासी मोहन सिंह पुत्र सरदार सिंह जाटव नामक युवक मिला. यह युवक यहां 24 जून से चौकीदारी के लिए रखा हुआ था. टीम के साथ मौके पर मौजूद आरोपी रामवतार सिंह और भूपेंद्र कुमार के साथ ही आटा मिल की तलाशी ली गई. इस दौरान आटा मिल में बने एक कमरे का ताला खोला और कमरे की तलाशी ली. जिसके बाद मौके पर जूट की बोरियों के नीचे प्लास्टिक के 49 कट्टे अवैध गांजे से भरे हुए मिले.
जब पुलिस ने आरोपियों से इसके लाइसेंस के बारे में पूछा तो उनके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला. 49 कट्टों में भरे 13 क्विंटल 12 किलो ग्राम गांजे की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग यह अवैध गांजा मथुरा निवासी नरेंद्र से खरीद कर लाते हैं.
यह भी पढ़ें.झालावाड़ः शहर में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को दे रहे अंजाम...CCTV में कैद
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस टीम ने दो दिन पहले जयपुर में कार्रवाई कर एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बैलारा में कार्रवाई की. संयुक्त कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा, ग्रामीण सीओ हरिराम मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.