डीग (भरतपुर).कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार और राज्य सरकार के रेड अलर्ट जन अनुशासन पखबाड़े की पालना कराने के लिए एसडीएम हेमंत, कार्यवाहक उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक शाह एवं नगर पालिका प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कस्बे की सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में बिना मास्क के बेवजह सड़कों पर घूम रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 चालान काटे और 1900 रुपए जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में खुल रहे एक मंदिर के पट लोगों की भीड़भाड़ नहीं होने के कारण तत्काल बंद करवाए. इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. वहीं उन्होंने बताया कि बेवजह घरों से बाहर घूम रहे 14 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी सैम्पलिंग करवाई जाएगी.