राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft case in Bharatpur: दुकान का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाई शहद से भरी 125 बाल्टियां, मामला दर्ज - मधुमक्खी पालन का कार्य

भरतपुर के नदबई में एक दुकान में रखी 626 शहद की बाल्टियों में से 125 की चोरी हो (buckets filled with honey theft in Bharatpur) गई. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया.

125 buckets filled with honey theft in Bharatpur
दुकान का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाई शहद से भरी 125 बाल्टियां, मामला दर्ज

By

Published : Feb 2, 2023, 4:11 PM IST

नदबई (भरतपुर). मधुमक्खी के शहद से भरी हुई 125 बालटियों को दुकान की शटर तोड़कर चोरी कर ले जाने का मामला लखनपुर थाने में दर्ज हुआ है.

पुलिस के अनुसार संजीव कुमार पुत्र राजदेव प्रसाद कुशवाह ने मामला दर्ज कराया है. संजीव का मधुमक्खी पालन का कार्य है. मधुमक्खी के 300 डिब्बे ओम शांति ईंट भट्टा के पास रखे हुए हैं. उसके किराए की दुकान में शहद की भरी हुई बाल्टियां रखी हुई थीं. एक बाल्टी में करीब 30-31 किलो शहद आता है. संजीव जब रात का दुकान पर आया, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. यहां रखी 626 शहद की बाल्टियों में से 125 बाल्टी चोरी हो गई.

पढ़ें:पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर हुई चोरी, चोरों ने लाखों के जेवरात व सामान पर किया हाथ साफ

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि रात को करीब 3:45 बजे पिकअप में 7-8 लोग सवार होकर आये. वे प्रार्थी व उसके साथी को देखकर भाग गए. प्रार्थी ने पिकअप को नदबई की तरफ जाते हुए देखा. जिस दिन प्रार्थी ने मधुमक्खी के डिब्बे उतारे, उस दिन बंटी पुत्र करन निवासी खटौटी आया और प्रार्थी से डिब्बे हटाने के लिए कहा और नहीं हटाये तो अच्छी तरह से ट्रीटमेंट कर देने की धमकी देकर चला गया. बंटी भी मधुमक्खी पालन का कार्य करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details