कामां (भरतपुर). कामां उपखंड में गुरुवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. इसमें कामां कस्बे सहित जुरहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. चिकित्सा विभाग की आरआरटी ने मौके पर पहुंचकर सभी को मेडिसिन देकर क्वॉरेंटाइन किया.
खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं. जिनमें जुरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुरहरा थाना एवं नोनेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एक कार्मिक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें कामां जुरहरा उपखंड के 104 मरीजों के अतिरिक्त 16 मरीज अन्य प्रदेश जिले के हैं. जिनमें 48 मरीज कामां कस्बा एवं 56 मरीज जुरहरा कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं.