कामां (भरतपुर). कामां के पहाड़ी थाना इलाके में मजदूरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो (12 people injured in group clash in Bharatpur) गए. दोनों पक्षों के लोगों को पहाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों और पत्थरों ने हमला किया.
घटना पहाड़ी कस्बे के बस स्टेंड के पास एक गोदाम की है. जहां से पशुओं का चारा लोडिंग वाहनों में लोड कर दूसरी जगह भेजा जाता है. शनिवार को भी बाकी दिनों की तरह पशुओं का चारा वाहनों में लोड किया जा रहा था. इस दौरान मजदूरी करने वाले जगदीश और लल्लू नाम के व्यक्ति मजदूरी करने को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में कहासुनी हो गई. यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई. जगदीश और लल्लू में झगड़ा होता देख दोनों के साथी भी आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया.