कामां (भरतपुर). जिले के कामां में अज्ञात बदमाशों ने एक SBI बैंक के एटीएम को तोड़कर 12 लाख 34 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए. साथ ही बदमाशों ने लूट करने से पहले एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जला दिए थे. जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके.
बता दें, मामला कामां मेवात क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे का है. जहां, बुधवार देर रात को कुछ अज्ञात बदमाश गोपालगढ़ चौराहे पर लगे एटीएम मशीन की केबिन में घुसे और पहले उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को जला डाला. इसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को तोड़ा. फिर बदमाशों ने एटीएम मशीन से 12 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.