राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ATM तोड़कर बदमाशों ने लूटे 12 लाख 34 हजार रुपए - कामां

जिले के कामां में अज्ञात बदमाशों ने एक SBI बैंक के एटीएम को तोड़कर 12 लाख 34 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए. साथ ही बदमाशों ने लूट करने से पहले एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जला दिए थे

ATM तोड़कर बदमाशों ने लूटे 12 लाख

By

Published : May 16, 2019, 8:00 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में अज्ञात बदमाशों ने एक SBI बैंक के एटीएम को तोड़कर 12 लाख 34 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए. साथ ही बदमाशों ने लूट करने से पहले एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जला दिए थे. जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके.

ATM तोड़कर बदमाशों ने लूटे 12 लाख

बता दें, मामला कामां मेवात क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे का है. जहां, बुधवार देर रात को कुछ अज्ञात बदमाश गोपालगढ़ चौराहे पर लगे एटीएम मशीन की केबिन में घुसे और पहले उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को जला डाला. इसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन को तोड़ा. फिर बदमाशों ने एटीएम मशीन से 12 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं, एटीएम मशीन के सिक्योरिटी सुपरवाइजर अमित चौधरी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम तोड़कर रूपये निकालने का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है.

उधर, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा और डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details