राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कामां क्षेत्र में 11 हजार विद्युत लाइन से अलग-अलग 2 गांवों के कड़वी में लगी आग... - bharatpur hindi news

कामां थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार को 11 हजार केवी के विद्युत तारों की वजह से कड़वी के पंजों में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. जहां ग्रामीणों की सहायता से दमकल गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

bharatpur news, bharatpur hindi news
विद्युत लाइन से अलग-अलग 2 गांव के कड़वी में लगी आग

By

Published : Oct 6, 2020, 2:14 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार को 11000 केवी के विद्युत तारों की वजह से कड़वी के पंजों में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं ग्रामीणों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. जहां ग्रामीणों की सहायता से दमकल गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल प्रभारी जसराम गुर्जर ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव पालड़ी में 11000 विद्युत तारों की वजह से 2 बीघा खेत की कड़वी में आग लग गई. जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक कड़वी जलकर राख हो चुकी थी और कामां थाना क्षेत्र के गांव करमुका में 11000 केवी के विद्युत तारों की वजह से 6 से 7 ट्रॉली कड़वी के पुंज लगे हुए थे, जिनमें अचानक आग लग गई.

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में लगी भीषण आग...

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 18 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक लग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details