कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार को 11000 केवी के विद्युत तारों की वजह से कड़वी के पंजों में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं ग्रामीणों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. जहां ग्रामीणों की सहायता से दमकल गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल प्रभारी जसराम गुर्जर ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव पालड़ी में 11000 विद्युत तारों की वजह से 2 बीघा खेत की कड़वी में आग लग गई. जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक कड़वी जलकर राख हो चुकी थी और कामां थाना क्षेत्र के गांव करमुका में 11000 केवी के विद्युत तारों की वजह से 6 से 7 ट्रॉली कड़वी के पुंज लगे हुए थे, जिनमें अचानक आग लग गई.