कामां (भरतपुर). जिले केकामां में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी भी शामिल हैं. सभी कोरोना मरीजों को चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.
पढ़ें:युवती की संदिग्ध मौत मामला: गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल
खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी सहित 11 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. इनमें 8 व्यक्ति कामां कस्बे के विभिन्न मोहल्लों के हैं. वहीं, 2 व्यक्ति कामां के जुरहरा कस्बे के हैं. साथ ही गुरुग्राम का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.
भरतपुर के कामां में मिले 11 नए कोरोना मरीज पढ़ें:Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम
डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कामां क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि वो फेस मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकले और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूर्ण तरीके से पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके.
11कोरोना मरीज मिलने के बाद डर का माहौल
कामां क्षेत्र में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पहले बाजार में भीड़ देखी जा रही थी, लेकिन, अब लोगों का आवागमन कम नजर आ रहा है. लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
राजस्थान में 27,973 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
राजस्थान में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और बीते 12 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27,973 हो चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना से 550 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,75,379 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,034 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,737 एक्टिव केस हैं.