भरतपुर पहुंची अयोध्या ले जाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती भरतपुर. देशभर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के रामघाट पर एक अद्भुत 108 फीट लंबी अगरबत्ती को प्रज्वलित किया जाएगा. गुजरात के बडोदरा में तैयार की गई यह अगरबत्ती सोमवार को भरतपुर पहुंची. आइए जानते हैं इस अगरबत्ती की खूबियां.
5 लाख की लागत से बनी अगरबत्ती :अगरबत्ती तैयार करने वाले विहा भाई भरवाड़ा ने बताया कि इस 108 फीट लंबी और साढ़े 3 फीट मोटी अगरबत्ती का निर्माण गुजरात के बडोदरा में किया गया है. अगरबत्ती के निर्माण के लिए गाय का घी, गाय के गोबर के कंडे, हवन सामग्री और जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है. इसके निर्माण में 5 लाख रुपए की लागत आई है.
इसे भी पढ़ें-108 फीट की अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन, 22 जनवरी को अयोध्या में करेंगे भेंट
विहा भाई ने बताया कि यह अगरबत्ती 1 जनवरी को गुजरात के बडोदरा से रवाना हुई थी. यह अगरबत्ती करीब 1700 किलोमीटर का सफर तय करके 12 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस अगरबत्ती को अयोध्या में सरयू नदी के रामघाट पर प्रज्वलित किया जाएगा.
अगरबत्ती में प्रयोग सामग्री और खर्च
- 374 किलो सूखा नारियल
- 374 किलो गुग्गल
- 261 किलो जौ
- 425 किलो हवन सामाग्री
- 1475 किलो गाय के गोबर का पाउडर
- 91 किलो गाय का घी
- हिमालय की जड़ी बूटियां
- कुल 3610 किलो सामग्री से अगरबत्ती का निर्माण
- अगरबत्ती को ले जाने वाले ट्रेलर का किराया 4.10 लाख रुपए
- ट्रेलर के ऊपर रथ निर्माण खर्च 4 लाख
- अगरबत्ती के पैकिंग के फाइबर का खर्चा 2.50 लाख रुपए
6 महीने में हुई तैयार :विहा भाई भरवाड़ा ने बताया कि इस अगरबत्ती के निर्माण में 6 माह का वक्त लगा. यह अगरबत्ती 22 जनवरी को रामघाट पर प्रज्वलित की जाएगी और 45 दिन तक प्रज्वलित रहेगी. अगरबत्ती अपने चारों तरफ करीब 50 किमी के क्षेत्र को खुशबू से महाकाएगी.