भरतपुर. जिले में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से 43 पॉजिटिव मरीज अकेले कुम्हेर क्षेत्र से हैं, जबकि 22 मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में सोमवार को कोरोना से 18वीं मौत हो गई. वहीं, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1068 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को जारी की गई रिपोर्ट में जिले में 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 43 मरीज कुम्हेर क्षेत्र और 15 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों के हैं. साथ ही 3 पॉजिटिव मरीज लखनपुर से, बयान और नदबई से 1-1 मरीज और डीग से 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है.
पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर