कामां (भरतपुर). क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. अब जाकर कामां अस्पताल में 10 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, अस्पताल में 12 पद स्वीकृत हैं. दो चिकित्सकों के स्थानांतरण हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कार्य ग्रहण नहीं किया है. माना जा रहा है कि शीघ्र ही चिकित्सक कार्य ग्रहण कर लेंगे. फिर अस्पताल में 12 चिकित्सक पदस्थापित हो जाएंगे.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बीएस सोनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ. प्रमोद बंसल एसएमओ, डॉ. राजपाल यादव फिजिशियन, डॉ. एसके सिंह दंत चिकित्सक, डॉ. विचित्र विभूति भूषण एमबीबीएस, डॉ. ओपी गुप्ता , डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रतेंद्र सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, वैध मदन मोहन शर्मा, अस्पताल में कार्यरत हैं और दो चिकित्सक डॉ. मनीषा सिंगल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुलदीप सोनी नाक कान गला जिनके स्थानांतरण हो गए हैं, जो शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.