राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जाति-धर्म की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करते हैं: विधायक जाहिदा खान - मीणा समाज

भरतपुर के कामां नगर पालिका इलाके में बुधवार को 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया. इस दौरान विधायक जाहिदा खान ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के बाद जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं की है, सिर्फ विकास की राजनीति की है.

भरतपुर समाचार, bharatpur news
कामां नगर पालिका इलाके में 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण

By

Published : Sep 9, 2020, 6:06 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले की कामां नगर पालिका द्वारा कस्बे में कराए गए 10 निर्माण कार्यों का विधायक जाहिदा खान ने लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक जाहिदा खान का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान ने की.

विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामां क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. कामां क्षेत्र के लोग अपनी मांगों को लेकर बेझिझक कभी भी आकर मिल सकते हैं, कोई रोक-टोक नहीं है. विधायक बनने के बाद जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं की है, सिर्फ विकास की राजनीति की है. विकास के लिए किसी भी पार्टी का कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर मुलाकात करें और उसकी हर समस्या के समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.

ज्यादातर पार्षद नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

नगर पालिका द्वारा लोकार्पण का कार्यक्रम तीन स्थानों पर आयोजित किए गए, जिनमें कस्बे का गांधी पार्क, नगरपालिका कार्यालय प्रांगण और कस्बा के कोट ऊपर स्टेडियम शामिल था. वहीं, पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ही पालिका के पार्षद नजर नहीं आए, जबकि पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थी.

पढ़ें-वेतन में कटौती के फैसले से नाराज सरकारी कर्मचारी सड़कों पर उतरे, जमकर की नारेबाजी

पूर्व प्रधान जलीस खान ने कहा कि विधायक जाहिदा खान ने कामां क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विधायक जाहिदा खान, मरूहम चौधरी और तय्यब हुसैन के अधूरे सपनों को पूरा करने में लगी हुई है. चौधरी और तय्यब हुसैन ने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की, उसी के चलते जाहिदा खान भी जात-पात से हटकर सिर्फ विकास की राजनीति कर रही हैं.

विधायक का किया नागरिक अभिनंदन

विधायक जाहिदा खान का जैन समाज, मीणा समाज, व्यापार महासंघ द्वारा अलग-अलग चांदी का मुकुट पहनाकर विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया. वहीं, भील सेना के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में 21 हजार रुपए की माला पहनाकर विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस दौरान समाजसेवी कमल अरोड़ा ने भी विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया.

दस विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • कामसेन स्टेडियम कोट ऊपर साउथ साइड में सीडी निर्माण कार्य- 24.62 लाख रुपए
  • कामसेन स्टेडियम कोट ऊपर नॉर्थ साइड में सीडी निर्माण कार्य- 24.71 लाख रुपए
  • कोर्ट ऊपर रामलीला मैदान में टीन सेट लगवाने का कार्य- 10.42 लाख रुपए
  • नगर पालिका परिसर में आधुनिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य- 26.14 लाख रुपए
  • गोकुलचंद्रमाजी मंदिर के सामने आधुनिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य- 27.50 लाख रुपए
  • रामलीला मंच की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य- 4.63 लाख रुपए
  • गांधी पार्क में गांधी मूर्ति लगवाने हेतु प्लेटफार्म लगाने का कार्य- 0.98 हजार रुपए
  • मनियार कब्रिस्तान में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य- 7.05 लाख रुपए
  • गांधी पार्क के बरामदा में कमरा निर्माण कार्य- 13.09 लाख रुपए
  • इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य (जैन मंदिर से कामसेन स्टेडियम तक)- 10.55 लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details