भरतपुर. घर में छोटी बहन की शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक भाई अपनी छोटी बहन की शादी के लिए बड़ी बहन को लेने गांव जा रहा था. तभी रूपवास थाना इलाके के बकौली मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार से व्यक्ति की मोटरसाइकिल टकरा गई. जिसमें व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, मृतक रविंद्रपुलिस में नौकरी करता था और वह सवाईमाधोपुर में सरकारी हॉस्पिटल की चौकी पर तैनात था. रविंद्र की पांच बहनें थी, जिसमें से 4 की शादी हो चुकी थी और कुछ दिनों बाद उसकी छोटी बहन की शादी थी. जिसके लिए वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था. शादी में शरीक होने के लिए वह अपनी बड़ी बहन को लेने उसके घर जा रहा था. तभी अचानक बकौली मोड़ पर एक अनियत्रित कार ने रविंद्र की मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें रविंद्र बुरी तरह घायल हो गया.