भरतपुर. शहर के कन्नी गुजर चौराहे स्थिति एक मेडिकल की दुकान और लैब में आग लग गई. इस हादसे में लैब के अंदर सो रहे एक युवक की जलने के कारण मौत हो गई. इस घटना में 50 लाख से ज्यादा की दवाएं और लैब की मशीनें जलकर खाक हो गई.
हादसा सोमवार की रात को घटित हुआ. सुबह के समय जब स्थानीय लोगों ने दुकान को जला देखा तो उन्होंने दुकान मालिक और दमकल की गाड़ियों को घटना की सूचना दी. इस घटना में 50 लाख से ज्यादा की दवाएं और लैब की मशीनें जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार शहर के शहर के कन्नी चौराहे पर स्थित एकम मेडिकल की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग धीरे-धीर इतनी फैल गई कि उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान के अंदर एक लैब भी स्थित थी. वो भी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई.