राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग, 1 की मौत, कई घायल

भरतपुर में जमीन विवाद में फायरिंग हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. हालात देखते हुए गांव में पुलिस का अतिरिक्त जाब्त तैनात किया गया है.

भरतपुर में फायरिंग, Bharatpur crime news
भरतपुर में फायरिंग में एक की मौत

By

Published : Feb 9, 2021, 10:06 AM IST

भरतपुर. बयाना तहसील के पुरावाईखेड़ा गांव में सोमवार देर शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. वहीं फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें कि फायरिंग में एक गोली भगवान सिंह जाट ने व्यक्ति को जा लगी लेकिन अस्पताल ले जाते समय भगवान सिंह ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और बयाना थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया लेकिन आरोपी पक्ष के लोग तबतक फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें.युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक पुरावाईखेड़ा गांव में भगवान सिंह और मांगती के परिवार में जमीन के विवाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. अकसर जमीन के विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी होती रहती थी लेकिन सोमवार देर शाम दोनों परिवारों का विवाद इतना बढ़ गया कि मांगती और भगवान सिंह के परिवार के लोग आपस में जा भिड़े. इस विवाद में मांगती के परिवार के लोगों ने भगवान सिंह के परिवार के ऊपर फायरिंग कर डाली. घटना में एक गोली भगवान सिंह के जा लगी. भगवान सिंह के परिजन उसे लेकर अस्प्ताल पहुंचे लेकिन भगवान सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई.

गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात

घटना की सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस, रुदावल थाना पुलिस सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. हालात को देखते हुए गांव मे अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details