डीग (भरतपुर).डीग उपखंड के गांव पान्हौरी के पास शुक्रवार को एक असंतुलित होकर गाड़ी के पलटने से (Road Accident in Bharatpur) हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से गुजर रहे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Road Accident in Bharatpur: सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत 7 लोग घायल, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Deeg latest News
डीग के गांव पान्हौरी के पास एक असंतुलित होकर गाड़ी पलटने से सड़क हादसा (Road Accident in Bharatpur) हो गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घटना स्थल से गुजर रहे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूर से घायल लोगों को आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है. कुछ लोगों का डीग के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में इलाज जारी है. हादसे में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो (1 girl died in road accident in Bharatpur) गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को मंत्री विश्वेंद्र सिंह की मदद से गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया.