बालोतरा (बाड़मेर).जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग और ज्यादा अलर्ट नजर आ रहा है.
उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 29, 34, 35, 36 और 37 में कर्फ्यू लगाया दिया है. उपखंड अधिकारी ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में बिना वजह बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं, चिकित्सा विभाग भी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज रहा है.
पढ़ें: एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के मुताबिक जिन वार्डों में कर्फ्यू लगाया गया है, उन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा की पूर्णतया पालना की जाएगी. जीरो मोबिलिटी घोषित वार्डों और कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन वार्डों में बिना वजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उपखंड अधिकारीने बताया कि आमजन से कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को बिना कार्य बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
पढ़ें:राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
उपखंड अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपाय है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें. इसके अलावा उन्होंने सभी शहरवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है. साथ ही बताया कि पचपदरा, जसोल, असाड़ा और थोब में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है और उस क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित की.