राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः युवक की आत्महत्या का मामला...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - barmer news

बाड़मेर के सिवाना के रहने वाले एक युवक ने कर्नाटक के तमकुर में आत्महत्या कर ली. जिसके बाद 3 दिन बाद उसका शव उसके गांव पहुंचा. जिसके बाद युवक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है.

barmer news, etv bharat hindi news
युवक की आत्महत्या का मामला

By

Published : Sep 14, 2020, 4:24 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).कर्नाटक के तमकुर में सिवाना उपखंड क्षेत्र के मेली गांव के युवक की ओर से आत्महत्या करने की घटना सामने आई हैं. वहीं, घटना के बाद रविवार को गांव में शव पहुंचने पर परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. देर शाम तक शव गांव के देवासियों के मोहल्ले में एंबुलेंस के अंदर पड़ा रहा. ग्रामीणों और पुलिस की समझाइश के बाद भी शव नहीं उठाया गया.

सिवाना क्षेत्र के मेली गांव में आत्महत्या के मामले को लेकर 3 दिन के बाद गांव में पहुंचे शव को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, परिजनों की ओर से युवक का शव लेने से मना करते हुए हत्या के आरोप लगाए गए. इस मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में कई घंटों तक वार्तालाप चली, लेकिन समझे इसके बाद भी परिजनों की ओर से शव लेने से इनकार कर दिया गया.

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के तमकुर जिले में मृतक राजू पुत्र टीकमाराम देवासी आयु 19 साल निवासी मेली जो कर्नाटक तमकुर में दौलाराम पुत्र विशनाराम जाति चौधरी निवासी मेली की राजाराम मार्केटिंग दुकान पर पिछले कई सालों से नौकरी कर रहा था.

बताया जा रहा है कि 11 सितंबर की शाम को करीब 5 बजे आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. गांव में युवक का शव पहुंचने पर परिजनों को शव लेने के लिए समझाइश की गई, लेकिन शव लेने से मना कर दिया गया.

पढ़ें-16 सितंबर को आयोजित होगी PTET की परीक्षा, 19,023 अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

मामले की सूचना पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची, सिवाना पुलिस थाने के ASI बाबूलाल ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज की जांच पड़ताल कर परिजनों और ग्रामीणों को जांच रिपोर्ट कागजात सही होना बताया. घटना को लेकर परिवार जनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात करते हुए एंबुलेंस में रखे शव को लेने से इनकार कर दिया. वहीं देर शाम तक ग्रामीणों की ओर से परिवारजनों को समझाइश की गई लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया, पोस्टमार्टम के बाद ही शव उठाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details