सिवाना (बाड़मेर).कर्नाटक के तमकुर में सिवाना उपखंड क्षेत्र के मेली गांव के युवक की ओर से आत्महत्या करने की घटना सामने आई हैं. वहीं, घटना के बाद रविवार को गांव में शव पहुंचने पर परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. देर शाम तक शव गांव के देवासियों के मोहल्ले में एंबुलेंस के अंदर पड़ा रहा. ग्रामीणों और पुलिस की समझाइश के बाद भी शव नहीं उठाया गया.
सिवाना क्षेत्र के मेली गांव में आत्महत्या के मामले को लेकर 3 दिन के बाद गांव में पहुंचे शव को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, परिजनों की ओर से युवक का शव लेने से मना करते हुए हत्या के आरोप लगाए गए. इस मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में कई घंटों तक वार्तालाप चली, लेकिन समझे इसके बाद भी परिजनों की ओर से शव लेने से इनकार कर दिया गया.
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के तमकुर जिले में मृतक राजू पुत्र टीकमाराम देवासी आयु 19 साल निवासी मेली जो कर्नाटक तमकुर में दौलाराम पुत्र विशनाराम जाति चौधरी निवासी मेली की राजाराम मार्केटिंग दुकान पर पिछले कई सालों से नौकरी कर रहा था.