राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पहले युवक को किया अगवा, फिर पहचान गलत निकलने पर युवक रिहा - Barmer Rajasthan news today

फिल्मी स्टाइल में युवक का पहले अपहरण हुआ. फिर पहचान गलत निकलने पर उसको छोड़ दिया गया. पुलिस का दावा है कि उसकी सख्ती की वजह से युवक को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ा. हालांकि अगवा किए गए युवक की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है!

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 1:28 PM IST

बाड़मेर.शहर में बिना नंबर प्लेट वाले बोलेरो कार में सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग के संदेह में अपहरणकर्ताओं ने उस युवक का अपहरण किया था. वे (अपहरणकर्ता) युवक के नाम से धोखा खा गए थे. हालांकि वे उसी नाम के किसी दूसरे व्यक्ति का अपहरण करने आए थे.

हालांकि कुछ घंटों बाद अपहरणकर्ताओं ने 22 वर्षीय अपहृत युवक के साथ मारपीट कर उसे छोड़ दिया. इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी इलाके में सोमवार देर शाम फिल्मी अंदाज में बिना नंबर प्लेट वाले वाहन से आए 5 - 6 बदमाशों ने एक युवक को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए.

पढ़ें अलवर में युवक का अपहरण कर बदमाशों ने रातभर घुमाया, सुबह सड़क पर फेंक हुए फरार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर युवती के साथ अफेयर के संबंध में पूछताछ की तो अपहरणकर्ताओं के होश उड़ गए. पता चला कि वे किसी दूसरे युवक को अगवा कर लाए हैं. बदमाशों ने कुछ घंटों बाद यानी देर रात युवक को रिहा कर दिया और मौके से फरार हो गए.

पुलिस को पीड़ित युवक ने बताया कि जैसे ही वह घर से बाहर निकला. तभी बिना नंबर वाले बोलेरो कार में सवार लोगों ने पहले उसका नाम पूछा. जैसे ही उसने अपना नाम बताया तो वे बलपूर्वक उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए. पहले तो बदमाशों ने हॉकी व डंडों से पीटा और फिर किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग के संबंध में पूछताछ करने लगे. जब उसने बताया कि वह किसी युवती को नहीं जानता है. फिर उन्होंने मेरा नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर पूछा. जब यह कंफर्म हो गया कि उन्होंने किसी दूसरे युवक को उठा लिया है तब बदमाशों ने मुझे महाबार गांव की सड़क पर छोड़ दिया और भाग गए.

पीड़ित युवक के अनुसार अपहरणकर्ता किसी अन्य युवक का अपहरण करने आए थे. लेकिन एक जैसा नाम होने की वजह से उन्होंने उसे उठा लिया. बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विक्रम सिंह (पुत्र धीरसिंह निवासी बंधड़ा हाल) के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में तुरंत ही नाकाबंदी कर दी गई थी. पुलिस की अलग-अलग टीमों ने युवक की तलाश में जगह-जगह दबिश भी देनी शुरू कर दी थी.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही अपहरणकर्ताओं ने युवक को रिहा कर दिया. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी है. साथ ही पीड़ित युवक से पूछताछ कर जरूरी जानकारी भी इकट्ठा कर रही है. वर्तमान मे पीड़ित युवक का मेडिकल कराने के बाद जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है. घटना में पुलिस और पीड़ित युवक के बयान अलग-अलग हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस केस में एक नया मोड़ भी आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details