बाड़मेर.14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे. दोपहर के 3:30 बज रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे.
बाड़मेर के युवाओं ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि आज 1 साल बाद, इस दु:खद घटना को याद करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. सरहदी जिले बाड़मेर में 'टीम थार के वीर' ने 'शहीद सर्किल' पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पुष्पचक्र और पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
टीम के प्रवक्ता अशोक राजपुरोहित ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्रीय अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, उन्होंने पिछले साल इसी दिन पुलवामा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गवां दी थी.
पढ़ें:बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को 'टीम थार के वीर' ने जिलेभर के बुजुर्गों, बुद्धिजीवियों और युवा वर्ग के साथ मिलकर शहीद जवानों को याद किया.