बाड़मेर. फिल्म पानीपत को लेकर विरोध का दौर जारी है. इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे प्रदेश से मांगें उठ रही हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है, कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में राजस्थान के गौरव महाराजा सूरजमल को लालची और हारा हुआ योद्धा बताया गया है, जबकी इतिहास में इस तरह का कोई उल्लेख नहीं है.
यह भी पढ़ें :पानीपत फिल्म विवाद के बाद विकिपीडिया पर महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व को किया गया अपडेट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..