राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth Kidnapped in Barmer: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, अपहृत के साथ मारपीट कर 25 किलोमीटर दूर छोड़ भागे - Youth kidnapped and beaten by miscreants in Barmer

बाड़मेर में बोलेरो सवार कुछ बदमाशों ने रविवार को एक युवक का अपहरण कर (Youth kidnapped in Barmer) लिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. पुलिस के सक्रिय होने के दबाव के चलते बदमाशों ने पहले युवक के हाथ-पैर तोड़े और फिर 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंककर भाग गए. युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

Youth kidnapped and beaten by miscreants in Barmer
बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, अपहृत के साथ मारपीट कर 25 किलोमीटर दूर छोड़ भागे

By

Published : Jul 10, 2022, 11:36 PM IST

बाड़मेर.जिले में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Youth kidnapped in Barmer) है. घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने अपहृत युवक के हाथ-पांव तोड़ दिए और करीब 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

दरअसल रविवार को शहर के पांच बत्ती सर्किल के पास बाइक पर दो युवक जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो में सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार मोती सिंह को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए. जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर देरासर गांव के अपहृत मोतीसिंह के हाथ-पांव तोड़कर उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें:जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या का मामला: ज्वेलर्स ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन, लापरवाही को लेकर जांच की मांग

बाड़मेर उपाधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को मोतीसिंह का बोलेरो में सवार कुछ बदमाशों ने पांच बत्ती सर्किल से अपहरण कर लिया था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. बदमाश युवक को घायल कर रास्ते में छोड़ गए थे. अपहृत युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज चल रहा है. युवक के हाथ-पैर में फैक्चर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details