बाड़मेर.जिले में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Youth kidnapped in Barmer) है. घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने अपहृत युवक के हाथ-पांव तोड़ दिए और करीब 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल रविवार को शहर के पांच बत्ती सर्किल के पास बाइक पर दो युवक जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो में सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार मोती सिंह को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए. जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. वहीं पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर देरासर गांव के अपहृत मोतीसिंह के हाथ-पांव तोड़कर उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.