राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सार्वजनिक स्थानों में पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं युवा - Swami Vivekananda Youth Club

बाड़मेर जिले के उण्डखा गांव के युवा पेंटिंग बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवा जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने जैसे संदेश दे रहे हैं.

बाड़मेर न्यूज, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, Barmer News,Awareness to prevent corona
लोगों को कोरोना से कर रहे जागरूक

By

Published : Jun 3, 2020, 9:35 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 के इस संकटकाल में हर कोई अपने स्तर पर आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. कई लोग कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के उण्डखा गांव के युवाओं ने पहल करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

लोगों को कोरोना से कर रहे जागरूक

जिले के उण्डखा गांव के स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के युवा जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं. इस यूथ क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरी पूरा विश्व जूझ रहा है. अब तक इस बीमारी का कोई वैक्सीन नहीं आई है, ऐसे में मौजूदा समय में बचाव ही उपचार है. इसलिए लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हमने जिले भर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, गांव इत्यादि जगहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे लोग कोरोना की बीमारी को गंभीरता को समझें.

पेंटिंग के जरिए संदेश

ये पढ़ें:'अनलॉक 1' में बाड़मेर से जोधपुर और जैसलमेर रूट पर बस सेवा शुरू

उन्होंने बताया कि अपनी पेंटिंग के जरिए वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, 2 गज की दूरी और जब भी घर से निकले तो मास्क अनिवार्य रूप से पहने इस तरह के संदेश दे रहे हैं. पेंटिंग्स के जरिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कहा कि, उन्होंने अब तक हमने शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनाई है. अब गांव मोहल्लों में भी इसे बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे लोगों में जागरूकता आए और इस बीमारी से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details