बाड़मेर. जिले में हुई तेज बारिश जिला प्रशासन के लिए आफत का कारण बन गई है. बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर से शुक्रवार को घर से लापता हुए मानसिक विक्षिप्त युवक के नाले में बह जाने की आशंका पर पुलिस और प्रशासन की ओर से शनिवार दोपहर से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला. जिसके चलते रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बात दें कि परिजनों ने शनिवार को दोपहर में कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 18 वर्षीय युवक शुक्रवार को बारिश के दौरान घर से निकल गया था. शाम तक घर नहीं पहुंचने पर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. रिपोर्ट में यह भी बताया कि सदर थाने के आस-पास लोगों ने गंदे नाले में युवक को बहता हुआ देखने की बात कही है. इस आशंका पर परिजनों ने अपने स्तर पर नाले की में खोजबीन की लेकिन युवक कहीं नहीं मिला.