राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : गंदे नाले में बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अब तक नहीं मिला कोई सुराग - Rescue operation

बाड़मेर में शुक्रवार को शहर शास्त्री नगर में घर से लापता हुए मानसिक विक्षिप्त युवक के नाले में बह जाने की आशंका पर शनिवार दोपहर 1:00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बाड़मेर की खबर, Rescue operation

By

Published : Sep 29, 2019, 7:14 PM IST

बाड़मेर. जिले में हुई तेज बारिश जिला प्रशासन के लिए आफत का कारण बन गई है. बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर से शुक्रवार को घर से लापता हुए मानसिक विक्षिप्त युवक के नाले में बह जाने की आशंका पर पुलिस और प्रशासन की ओर से शनिवार दोपहर से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला. जिसके चलते रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

बाड़मेर में गंदे नाले में बहा युवक

बात दें कि परिजनों ने शनिवार को दोपहर में कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 18 वर्षीय युवक शुक्रवार को बारिश के दौरान घर से निकल गया था. शाम तक घर नहीं पहुंचने पर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. रिपोर्ट में यह भी बताया कि सदर थाने के आस-पास लोगों ने गंदे नाले में युवक को बहता हुआ देखने की बात कही है. इस आशंका पर परिजनों ने अपने स्तर पर नाले की में खोजबीन की लेकिन युवक कहीं नहीं मिला.

पढ़ें- अमेरिका से हफ्ते भर बाद लौटे PM मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

घटना के दूसरे दिन शनिवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जिला प्रशासन नगर परिषद की मदद से नाले पर उसका सर्च ऑपरेशन चला है लेकिन शनिवार देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया. आज सुबह फिर से युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने प्रशासन नगर परिषद सिविल डिफेंस और अब जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करी है लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. इस पूरे मामले में सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, तहसीलदार व्रताअधिकारी विजय सिंह चारण, कोतवाल राम प्रताप सिंह, सदर एसएचओ सत्यप्रकाश भी मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details