राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : एएसपी भाटी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान - rajasthan news

बाड़मेर में सोमवार को राजस्थान पुलिस के जांबाज अधिकारी खीवसिंह भाटी बेदाग 38 साल की गौरवपूर्ण सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होंगे. इस दौरान रक्तदान कर उन्हें विदाई दी गई.

राजस्थान न्यूज, barmer news
एएसपी भाटी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान

By

Published : Aug 31, 2020, 4:14 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान पुलिस के जांबाज अधिकारी खीवसिंह भाटी बेदाग 38 साल की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण कर गर्व के साथ सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. संभवत: भाटी राजस्थान के पहले अधिकारी होंगे जिनके सेवानिवृत्त पर रक्तदान कर उन्हें विदाई दी गई. वहीं, रक्तवीरों को एएसपी भाटी ने प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की.

एएसपी भाटी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए 100 से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है, लेकिन बारिश की वजह से दूरदराज गांवों से आने वाले कुछ युवाओं को जिला मुख्यालय पर आने में परेशानी हो रही है. बावजूद इसके, कई लोग पहुंच रहे हैं. अब तक 35 यूनिट रक्तदान हो गया है और 60 यूनिट रक्तदान होने की पूरी संभावना है.

पढ़ें-SPECIAL: बूंद-बूंद के लिए तरसते रेगिस्तान में लोग ले रहे समुद्र और बीच का मजा

बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ पुलिस मुखिया की ओर से कई बार प्रशंसा पत्र से सम्मानित किए जा चुका हैं. भाटी पुलिस सेवा में बेहतर कार्य कौशल कर्तव्यनिष्ठ पर उत्तम अति उत्तम और सर्वश्रेष्ठ सेवा के पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी राजस्थान पुलिस में 38 साल की सेवा पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. भाटी का बाड़मेर में कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा उन्होंने आमजन से जुड़कर पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास किया. उनकी कार्यशैली से बाड़मेर के लोग काफी प्रभावित है और सोमवार को उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर बाड़मेर के युवाओं ने रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें विदाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details