राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Barmer: शादी के 6 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत - बाड़मेर में सड़क हादसा

बाड़मेर जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Barmer) में एक युवक की मौत हो गई. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Barmer
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : May 18, 2022, 2:22 PM IST

बाड़मेर. जिले में बुधवार को एक ऐसा दुखद मामला सामने आया, जहां दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं और उनका सुहाग उजर गया. शादी के 6 दिन बाद ही पति की सड़क हादसे (Road Accident in Barmer) में मौत हो गई. दरअसल, शहर निवासी धर्माराम शादी के बाद पहली बार बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहा था. इसी दौरान नागाणा थाना क्षेत्र इलाके में अचानक बैल गाड़ी सामने आने पर मोटरसाइकिल स्लिप हो गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गिर गए.

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और धर्माराम सहित एक अन्य युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने धर्माराम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपन कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें.Road accident in Alwar: सड़क हादसे में घायल हुई युवती, इलाज के दौरान तोड़ा दम...परिजनों ने लगाया ये आरोप

नागाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल सवाईराम ने बताया कि 30 वर्षीय धर्माराम निवासी चाडार हाल निवासी रोहिड़ा पाड़ा बाड़मेर और मंगलाराम दोनों बाइक पर सवार होकर बाड़मेर से भीमरलाई जा रहे थे. इस दौरान सड़क मार्ग पर अचानक बैल आने से बाइक अनियंत्रित हो गई. हादसे में धर्माराम के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि बाड़मेर शहर निवासी धर्माराम की शादी 12 मई को हुई थी. पारंपरिक रीति रिवाज के लिए बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल भीमरलाई जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details