राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान, विभिन्न मांगों को लेकर 20 घंटों से धरने पर बैठा परिवार - death due to electric current in barmer

बाड़मेर में नगर परिषद और विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से सोमवार देर रात एक युवक की जान चली गई. मामले में परिवार ने कोतवाली थाने में नगर परिषद और विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं परिजन और समाज के लोग आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर करीब 20 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

person died due to electric shock, barmer news
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Jun 15, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:13 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर में विद्युत विभाग और नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सोमवार रात शहर के अहिंसा सर्किल स्थित एक होटल से खाना लेकर घर जा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद समाज और परिजनों में जबरदस्त तरीके का आक्रोश है. परिजनों ने विद्युत विभाग और नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर करीब 20 घंटे से मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं.

करंट लगने से युवक की मौत

वही बाड़मेर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान एवं वृताधिकारी आनंद सिंह ने धरने पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश की लेकिन वह विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें-बाड़मेर: गाड़ी पलटने से महिला की मौत, 6 लोग घायल

मुआवजे की मांग...

मृतक युवक के भाई ने बताया कि मेरा भाई राजेश कल रात होटल से खाना लेकर लौट रहा था, तभी अहिंसा सर्किल के पास डिवाइडर पर लगी रेलिंग में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई. हमारी मांग है कि हमें न्याय मिले और नगर परिषद और डिस्कॉम के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह का हादसा फिर किसी के साथ ना हो. वहीं राजेश अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. ऐसे में परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए परिवार को 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा और उसकी बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे.

डीवाईएसपी आनंद सिंह ने बताया कि सोमवार रात को करंट लगने की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों ने विद्युत विभाग और नगर परिषद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिजनों और समाज के लोगों से शव उठाने को लेकर समझाइए की जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details