राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिवाना में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सिवाना में अजीत रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Sewana news, Youth dies
सिवाना में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Apr 21, 2021, 11:57 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).समदड़ी क्षेत्र के भलरो का बाड़ा और अजीत रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त गोपाल नाई के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

घर से टहलने निकले युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना से युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मौके पर युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जहां रेलवे पुलिस द्वारा शव को समदड़ी लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी क्षेत्र के भलरो का बाड़ा ओर अजीत गांव रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-जोधपुर : बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा, बीच सड़क पर बैठ जताया विरोध

वहीं मृतक के शव को मौके से ट्रेन में रखवाकर समदड़ी रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां पर रेलवे पुलिस द्वारा समदड़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलने पर समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान और एएसआई सुभान अली रेलवे स्टेशन पहुंच शव को लाकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों द्वारा शव का शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details