राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer crime news: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार - Youth kidnaped and killed in Barmer

बाड़मेर जिले में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने (Youth dead body found in suspicious condition) के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया. परिजनों ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव

By

Published : Jan 20, 2022, 4:45 PM IST

बाड़मेर. जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के लाकड़ा गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक का 1 दिन पहले अपहरण हो गया था. युवक का शव आज सुबह मिला है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस घटना को लेकर परिवार और समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. परिवार और समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें:जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

जानकारी के अनुसार सेड़वा थाना क्षेत्र के सारला गांव निवासी जोगाराम पुत्र देवाराम अपने ननिहाल लकड़ासर में रहता था. बीती रात अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर मारपीट कर हत्या (Youth kidnaped and killed in Barmer) कर दी और शव उसके मामा के घर के पास फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details