बाड़मेर.नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बेनीवाल का पुतला फूंका और नारेबाजी भी की.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंक कर जताया विरोध - Beniwal's effigy burnt
बाड़मेर में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर दिए गए विवादित बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. जिसके चलते यूथ कांग्रेस ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बेनीवाल का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस ने फूंका हनुमान बेनीवाल का पुतला
पढ़ेंः बेनीवाल के बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का पलटवार, कहा...
बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि मंत्री हरीश चौधरी को जनता दौड़ा-दौड़ा कर पीटेगी. कब और कहा पीटेंगी यह मैं तय करूंगा. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस में बेनीवाल का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर बेनीवाल अपनी भाषा नहीं सुधारेंगे तो बाड़मेर आने पर उनका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.