चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही खेत में लगे खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया. जिसके बाद शव को सीएचसी चौहटन की मोर्चरी में रखवा दिया.
खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या - Barmer news
बाड़मेर में आत्महत्या का मामला समाने आया है. बता दें कि चौहटन थाना क्षेत्र में एक युवक ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी चौहटन की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या बाड़मेर आत्महत्या का मामला, Barmer Chauhatan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5278804-thumbnail-3x2-barmer.jpg)
बाड़मेर में युवक ने की आत्महत्या
बाड़मेर में युवक ने की आत्महत्या
पढ़ेंः न्यायाधीश दिनेश मेहता ने प्रेम विवाह करने वालों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने के दिए निर्देश
इस सम्बन्ध में ठाकराराम पुत्र जगमालराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि रायमलराम पुत्र मेघाराम जाट उसका गोद पुत्र है. जिसने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं ठाकराराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है.