राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः सिवाना में युवक ने मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, मौत से पहले पोस्ट की वीडियो - ईटीवी भारत की खबर

सिवाना में एक युवक ने शनिवार को मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने दवाइयां खाते हुए अपना एक वीडियो भी व्हाट्सएप पर पोस्ट किया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिवाना मोर्चरी में रखवाया.

युवक ने की आत्महत्या, Youth committed suicide
युवक ने मालगाड़ी के सामने कूद कर की आत्महत्या

By

Published : Jul 12, 2020, 12:25 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में एक युवक ने शनिवार शाम को मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त विक्रम सिंह, पुत्र बाबुसिंह रावणा राजपूत के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम समदड़ी से जालोर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे युवक कूद गया, जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक का शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया.

युवक ने मालगाड़ी के सामने कूद कर की आत्महत्या

घटना की सूचना मिलने पर मोकलसर चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह सोढा और समदड़ी रेलवे पुलिस एएसआई यशपाल भट्ट मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया. शव की शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवाना मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ेंः विधायक जितेंद्र सिंह का बयान, कहा- 10 विधायक गए हैं दिल्ली, लेकिन वे नहीं है किसी की बाड़ेबंदी में

प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला...

विक्रम सिंह की आत्महत्या में प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. दरअसल, आत्महत्या से पहले दोपहर 2:16 मिनट पर मृतक ने कई टैबलेट एक साथ खाते हुए अपना एक वीडियो भी व्हाट्सएप पर पोस्ट करता है.

तीन बहनों का अकेला भाई था मृतक...

बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम सिंह तीन बहनों में अकेला भाई था. मृतक के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो गयी थी. वहीं अब शनिवार को बेटे ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंःविधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच CM ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक घटना को लेकर मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्यों के आने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्जा करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details