सिवाना (बाड़मेर).क्षेत्र के नाल गांव में एक युवक ने सोमवार देर रात घर के आगे बबूल के पेड़ से अपने कमीज से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया.
नीम के पेड़ से लटककर की आत्महत्या सिवाना उपखंड क्षेत्र के नाल गांव में सोमवार को नकाराम उम्र 22 वर्ष ने अपने घर के आगे खड़े बबूल के पेड़ से अपने कमीज (शर्ट) से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
पढ़ेंःराजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
घटना को लेकर सिवाना पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई बाबूराम ने बताया कि मृतक के पिता प्रतापाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनके पुत्र नकाराम जिसका 2 महीने से मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था. जिसने सोमवार देर रात अपने शर्ट कमीज से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंःदूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लिया. वहीं सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां डॉक्टरों द्वारा मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.