राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना इस मुश्किल दौर में आगे आ रहे युवा, बाड़मेर में 1 लाख से ज्यादा की राशि का सीएम रिलीफ फंड में किया सहयोग

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार लोग भामाशाह के रूप में आगे आ रहे हैं. जहां शुक्रवार को बाड़मेर के युवा बिजनेसमैन और कोंचिग संस्थान मालिक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान दिया.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
बाड़मेर में मदद के लिए आगे आए युवा

By

Published : Apr 3, 2020, 7:06 PM IST

बाड़मेर.कोरोना महामारी के इस मुश्किल की घड़ी में भामाशाह समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ अब व्यापारी वर्ग के लोग भी अब बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मां कृपा ग्रुप के डायरेक्टर बिजनेसमैन कमलेश जैन ने अपने दादा भूरचंद बोहरा और छोटे भाई स्वरूप जैन के साथ जिला कलेक्टर और विधायक को 51125 रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में सौंपा है.

बाड़मेर में मदद के लिए आगे आए युवा

इसी तरह बाईस कोचिंग के धर्मेंद्र बोहरा ने अपने पिता हस्तीमल बोहरा और भाई जितेंद्र बोहरा साथ 51000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. मां कृपा ग्रुप पिछले 10 दिनों से लगातार गरीबों के साथ बेजुबान जानवरों और पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है, ताकि किसी भी तरीके से कोई भी इंसानों के साथ बेजुबान जानवर भूखा ना सोए.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोरोना से इस मुश्किल दौर में भामाशाह भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं और अपना अहम योगदान दे रहे हैं. विधायक ने अपील की कि इस मुश्किल वक्त में सभी अपना योगदान दें, ताकि जरूरतमंद की मदद की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details