बालोतरा (बाड़मेर).जिले के सिवाना पुलिस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बुधवार को सुरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. सिवाना थाना इलाके के रमणिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ एसएस टाइगर ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए भड़काऊ बयान के साथ-साथ आरोपी ने सीएम के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए टिप्पणी भी की थी. इस पर सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने आरोपी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फुलेरा से गिरफ्तार किया.
हाल ही में NRC ओर CAA को लेकर पूरे देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के साथ ही चर्चा चल रही है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके विरोध में जयपुर में पैदल मार्च भी किया था और अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. इसी दौरान एक एसएस टाइगर नाम के शख्स ने फेसबुक अकाउंट पर अभद्र भाषा में टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि युवक पर पूर्व में भी लगभग एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.