राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार - NRC ओर CAA

राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक शख्स को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से गुरुवार को उसको न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय की ओर से उसे जेल में भेजने के आदेश दिए गए है.

बाड़मेर की खबर, Barmer news
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा

By

Published : Dec 26, 2019, 9:19 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).जिले के सिवाना पुलिस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बुधवार को सुरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. सिवाना थाना इलाके के रमणिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ एसएस टाइगर ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए भड़काऊ बयान के साथ-साथ आरोपी ने सीएम के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए टिप्पणी भी की थी. इस पर सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने आरोपी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फुलेरा से गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा

हाल ही में NRC ओर CAA को लेकर पूरे देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के साथ ही चर्चा चल रही है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके विरोध में जयपुर में पैदल मार्च भी किया था और अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. इसी दौरान एक एसएस टाइगर नाम के शख्स ने फेसबुक अकाउंट पर अभद्र भाषा में टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि युवक पर पूर्व में भी लगभग एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.

बता दें कि इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस ने गुजरात से सिवाना के रहने वाले एसएस टाइगर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया. इस दौरान एसएस टाइगर ने दो टूक शब्दों में कहा कि मुझे जेल भेज दो, लेकिन नागरिकता संशोधन बिल लागू होकर रहेगा.

पढ़ें- बालोतराः रिफायनरी निर्माण कार्य के लिए निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप

इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी का कहना है कि युवक की ओर से अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई थी, उस आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने जिले के बाकी लोगों से भी मीडिया में माध्यम से अपील कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पहले जरूर एक बार अपनी भाषा देख लें. पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ है कि अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो एक बार टिप्पणी करने से पहले जरूर सोच ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details