बाड़मेर.बालोतरा कस्बे में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दो युवतियां अपने परिजनों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपने शादी के लिए रास्ता खुलवाने की मांग की है.
दरअसल, यह मामला बालोतरा कस्बे माडपुरा गांव का है. जहां दो परिवार में वृहस्पतिवार को शादी है, लेकिन गांव के कुछ दबंग प्रकृति के लोगों ने उनके घर तक जाने का रास्ता रोक रखा है. जिससे परेशान युवतियां आज बालोतरा उपखंड कार्यालय पहुंची. उन्होंने बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की है.
बाड़मेर में शादी से पहले दो युवतियों ने उपखंड अधिकारी से मांगी सहायता वहीं इससे पहले युवतियों के परिजनों ने इसको लेकर तीन-चार दिन में कई बार पटवारी ग्राम सेवक को बताया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. लिहाजा आज शादी के सारे कार्यक्रम छोड़कर पूरा परिवार अपनी व्यथा सुनाने के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा पहुंचा, लेकिन उपखंड अधिकारी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
मीडिया से बातचीत करते हुए परिवार ने कहा कि तीन-चार दिन से वह अपनी व्यथा ग्रामसेवक व तहसीलदार को सुना रहे हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है अब कल बारात आने वाली है. इसलिए आज उन्हें मजबूरन यहां आना पड़ा है. युवती के पिता नेनाराम ने प्रशासन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सार्वजनिक रास्ते के अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे.
वहीं दुल्हन केसर ने कहा कि 16 तारीख को उसकी शादी है, लेकिन गांव के दबंगों ने इस बात का अड़ंगा डाल दिया है. सार्वजनिक सड़क पर पूरी तरीके से अतिक्रमण कर दिया है. जिससे उसकी बहन की बारात उसके घर तक पहुंच पाएगी. जिसके चलते अपने शादी के कार्यक्रम छोड़ कर अफसरों से अर्जी देने के लिए आई हूं. हमारी शादी में आने वाली बारात को घर तक आने दिया जाए और दबंगों को मनमानी से रोका जाए.