सिवाना(बाड़मेर).जिले समदड़ी क्षेत्र के अजीत व रानीदेशीपुरा गांव के बीच मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे (Youth dies after being hit by goods train) दी. समदड़ी पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर समदड़ी व अजीत के बीच रानीदेशीपुरा गांव में मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी. इससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक का शरीर कमर से दो भागों में कट गया. सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को समदड़ी अस्पताल में रखवाया. शव की शिनाख्त मोहम्मद अजीज पुत्र मुबारक खान निवासी अराबा के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.