बायतु (बाड़मेर). गिड़ा थाना क्षेत्र के परेऊ गांव में एक व्यक्ति ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. युवक के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है.
बायतु में युवक ने की आत्महत्या आरोप है कि परेऊ गांव के युवक भवराराम सोनी उम्र 25 साल ने पत्नी और दो अन्य लोगों से परेशान होकर शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. गिड़ा पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों की मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकाला. वहीं टांके के पास मोबाइल और पर्स सहित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
मृतक का भाई रावलचंद पुत्र निम्बाराम सोनी परेऊ ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि परेऊ निवासी चंदन मल सोनी, काका ससुर मोहनलाल बिसारनिया चौहटन और पत्नी गुड्डी देवी के अवैध संबंध की बात लिखी हुई मिली है. इसके साथ ही सुसाइड नोट में लिखा कि इन तीनों के धमकियों से तंग आकर आत्महत्या करना बताया गया है. पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल सहित अन्य सामान कब्जे में लेकर परिजनों के लिखित रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मृतक का शव टांके से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें.सीकर में शातिर ठग और ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर देते थे झांसा
बता दें कि भवरलाल की शादी प्रियंका पुत्री माणकमल निवासी विसानिया से दो महीने पहले हुई थी. सुसाइड नोट के अनुसार पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो उनकी धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया. परिजनों की मांग है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाएगा. पुलिस परिजनों को समझाइश कर रही है पर अभी तक कोई सहमति नही बनी है.