बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शहर के रेलवे स्टेशन के सामने एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है. घटना इतनी दर्दनाक थी की आसपास खड़े लोग दंग रह गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बाड़मेर में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त - youth commits suicide in barmer
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने ही एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बाड़मेर में युवक ने की आत्महत्या
पढ़ें.दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या
बाड़मेर जीआरपी थानाधिकारी राऊ राम ने बताया कि मुनाबाव से बाड़मेर के बीच चलने वाली साधारण ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक युवक की तलाशी के दौरान भी उसके पास कुछ नहीं मिला है. जीआरपी थाना पुलिस ने शव की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.