बाड़मेर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तेजी से फैल रही है, उसके चलते लगातार ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की मचा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना दिनोंदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ी रही है. इस बीच भामाशाह तनसिंह चौहान जनसेवा संस्थान के समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को बाड़मेर जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने करवाए और इसके अलावा 200 ऑक्सीजन के सिलेंडर आगामी दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है.
बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ने बताया कि जिस तरीके से सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास इस महामारी में हर किसी की जान बचाने के लिए कर रही है, तो दूसरी तरफ जिस तरीके से बाड़मेर जिले में भामाशाह मेडिकल कॉलेज के सीमेंट से लेकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे हैं, वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैं उन सब का शुक्रगुजार हूं. साथ ही अपील करना चाहूंगा कि इस महामारी में बाकी भामाशाह भी आगे आकर सरकार का सहयोग करें, प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस महामारी से मुकाबले में हमें और हिम्मत मिल सके.